दंड प्रक्रिया संहिता प्रारंभिक धारा 1-5
नमस्कार दोस्तों, यह प्रश्न व उत्तर आपके आने वाले सभी न्यायिक परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है | इसके अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 1 से 5 तक के महतवपूर्ण प्रश्न उत्तर का वर्णन किया गया है |
1-दंड प्रक्रिया संहिता 1973 को राष्ट्रपति द्वारा कब स्वीकृति प्राप्त हुई थी ?
Ans-25-01-1974
2-दंड प्रक्रिया संहिता किस दिनांक से प्रवृत्त हुई थी ?
Ans-01-04-1974
3-दंड प्रक्रिया संहिता 1973 का अधिनियम संख्यांक क्या है ?
Ans-2
4-दंड प्रक्रिया संहिता में कुल कितनी धाराएं,अध्याय तथा अनुसूचियाँ है ?
Ans-484 धाराएं, 37 अध्याय तथा 2 अनुसूचियाँ |
5-दंड प्रक्रिया संहिता के किस अनुसूची में जमानती और गैर जमानतीय अपराधों का वर्गीकरण किया गया है ?
Ans-प्रथम अनुसूची
6-दंड प्रक्रिया संहिता की मुख्य विशेषता क्या है?
Ans-न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करना है |
7-जांच किसके द्वारा की जाती है ?
Ans-मजिस्ट्रेट के द्वारा|
8-अन्वेषण का क्या उद्देश्य है ?
Ans-साक्ष्य एकत्र करना है |
9-महानगर क्षेत्र की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए ?
Ans-10 Lakh
10-वारंट मामला में कितने वर्ष की सजा का प्रावधान है ?
Ans-2 साल से अधिक |
11-दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत परिवाद की परिभाषा किस धारा में बताई गयी है ?
Ans-धारा 2(घ)
12-दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के प्रारम्भ से कौन सा शहर महानगर नहीं था?
Ans-New Delhi
13-सेशन खंड के लिए सेशन न्यायाधीश किसके द्वारा स्थापित होगा?
Ans-राज्य सरकार के द्वारा
14-विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans-1 year
15-विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
Ans-राज्यपाल
16-संज्ञेय अपराध क्या होते है ?
Ans-पुलिस अधिकारी बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकता है |
17-जमानती अपराध को किस धारा में परिभाषित किया गया है ?
Ans-धारा २-क
18-समन को दंड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में परिभाषित किया गया है ?
Ans-2 ब
19-समन मामला क्या होते है ?
Ans-2 वर्ष तक की अवधि से दंडनीय अपराध को समन मामला कहते है |
20-दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत वारंट मामले को परिभाषित किया गया है ?
Ans-2 य
21-किस पद के मजिस्ट्रेट का पद समाप्त कर दिया गया |
Ans-तृतीय |
22-दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आरोप किस धारा के अंतर्गत परिभाषित किया गया ?
Ans-2 ख
23-दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जांच किस धारा के अंतर्गत परिभाषित किया गया ?
Ans-2 g
24-दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अपराध किस धारा के अंतर्गत परिभाषित किया गया ?
Ans-2 h
25-विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति के लिए कितने वर्षो का विधि व्यवसाय आवश्यक होता है ?
Ans-10 year
26-दंड प्रक्रिया के अंतर्गत परिवाद किस रूप में होना चाहिए ?
Ans-मौखिक और लिखित रूप में |
27-कौन सा वाद त्रुटिपूर्ण अन्वेषण से संबंधित है ?
Ans-जाहिर हबीबुल्ला शेख बनाम गुजरात राज्य
28-असंज्ञेय अपराध का क्या अर्थ होता है ?
Ans-पुलिस अधिकारी बिना वारंट के बिना गिरफ्तार नहीं कर सकता है |
29-दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अपराध किस धारा के अंतर्गत परिभाषित किया गया ?
Ans-2(n)
30-न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के पीठासीन अधिकारियो की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-उच्च न्यायालय द्वारा
31-वारंट मामले क्या होते है ?
Ans-2 वर्ष की अवधि से अधिक दंडनीय अपराध को वारंट मामले कहते है |
32-अभियोजन निदेशालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकेगी?
Ans-राज्य सरकार के द्वारा |
33-आजीवन कारावास का दण्डादेश किसके द्वारा किया जा सकता है ?
Ans-सत्र न्यायाधीश |
34-किसी जिले के लिए लोक अभियोजक नियुक्त कौन करता है ?
Ans-जिला न्यायाधीश
35-मजिस्ट्रेट न्यायालय में अभियोजन कौन संचालित करता है ?
Ans-सहायक लोक अभियोजक |
Note-Thanks Students for visit on this site keep supporting..
1 Comments
buy youtube views Finally take action against a Pandemic by playing this award-winning game. I had a chance to ask the game designer/creator some questions this month.
ReplyDelete