Recents in Beach

Crpc दंड न्यायालय एवं कार्यालयों का गठन से संबंधित Notes In hindi(Constitution of criminal Courts and Offices Notes in hindi)

दंड न्यायालय एवं कार्यालयों का गठन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर-

नमस्कार दोस्तों, यह प्रश्न व उत्तर आपके आने वाले सभी न्यायिक परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है | इसके अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 6 से 25 तक के महतवपूर्ण प्रश्न उत्तर का वर्णन किया गया है |

1-दंड न्यायालय के वर्ग के बारे में किस धारा में  बताया गया है ?

Ans-धारा-6 


2-दंड न्यायालय कितने प्रकार के होते है ?

Ans-दंड न्यायालय 4  प्रकार के होते है | 

1-सत्र न्यायालय 

2-प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट 

3-द्वितीय वर्ग मजिस्ट्रेट 

4-कार्यपालक मजिस्ट्रेट 

3-मजिस्ट्रेट को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?

Ans-मजिस्ट्रेट को 2  वर्गों में विभाजित किया गया है ?

1-न्याययिक 2-कार्यपालिक

4-प्रादेशिक खंड को किस धारा में बताया गया ?

Ans-धारा-7

5-दंड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत महानगर क्षेत्र के बारे में बताया गया है ?

Ans-धारा-8

Judiciary Lecture-:

6-महानगर क्षेत्र क्या होते है ?

Ans-10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र

7-दंड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत सत्र न्यायालय  के बारे में बताया गया है ?

Ans-धारा-9 

8-उच्च न्यायालय कितने प्रकार के सेशन न्यायाधीश नियुक्त करता है ?

Ans-उच्च न्यायालय दो प्रकार के सेशन न्यायाधीश नियुक्त करता है ?

1-अपर सेशन न्यायाधीश 

2-सहायक सेशन न्यायाधीश 

9-सत्र न्यायालय की बैठक को किस धारा में बताया गया है ?

Ans-धारा-9 (6)

10-सहायक सेशन न्यायाधीश अधीनस्थता को किस धारा में बताया गया है ?

Ans-धारा-10

11-न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय  किस धारा में बताया गया है ?

Ans-धारा-11

12-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट को  किस धारा में बताया गया है ?

Ans-धारा-12

13-सत्र न्यायालय के न्यायाधीश का स्थानांतरण किसके द्वारा किया जाता है ?

Ans-उच्च न्यायालय द्वारा |

14-न्यायिक मजिस्ट्रेट के पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

Ans-उच्च न्यायालय द्वारा |

15-लोक अभियोजक नियुक्त करने के लिए कौन अधिकृत है ?

Ans-राज्य सरकार 

16-दंड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत लोक अभियोजक की नियुक्ति के बारे मे बताया गया है ?

Ans-धारा-24

17-दंड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत सहायक लोक अभियोजक की नियुक्ति के बारे मे बताया गया है ? 

Ans-धारा-25

18-अभियोजन निदेशालय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 25 क में किस संसोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया ?

Ans-2005 का अधिनियम संख्या 25

19-अभियोजन निदेशालय की स्थापना किसके द्वारा की जाती है ?

Ans-राज्य सरकार के द्वारा |

20-दंड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत एक विशिष्ट लोक अभियोजक को कम से कम एक अधिवक्ता के रूप में 10 वर्ष का अनिभव होना चाहिए ?

Ans-धारा-24(8)

21-कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

Ans-राज्य सरकार के द्वारा |

22-सत्र न्यायालय में न्यायाधीश को कौन नियुक्त करता है ?

Ans-उच्च न्यायालय |

23-दंड न्यायालय के वर्ग में कौन सम्मिलित नहीं है ?

Ans-जिला न्यायालय |


अगर आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपा इस ब्लॉग को सपोर्ट करे | 

Post a Comment

0 Comments