Objective Questions on Indian Constitution
1-भारत की संघीय व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans-संसद |
2-संसद के कितने सदन है ?
Ans-2
3-संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा भी कहा जाता है?
Ans-लोकसभा
4-संसद का स्थायी सदन
Ans-राज्यसभा
5-संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?
Ans-राष्ट्रपति |
6-संसद को सरकार का कौन सा मॉडल कहते है ?
Ans-वेस्टमिंस्टर मॉडल |
7-संसद के तीन अंग है ?
Ans-राष्ट्रपति, लोकसभा, राज्यसभा |
8-राज्य सभा कौन सा सदन है ?
Ans-उच्च सदन |
9-लोक सभा संसद का कौन सा सदन है ?
Ans-निचला सदन |
10-राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
Ans-250
11-राज्य व संघ क्षेत्र के प्रतिनिधि होंगे?
Ans-238
12-राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचित सदस्य?
Ans-12
13-वर्तमान में राज्यसभा में सदस्य की संख्या कितनी है ?
Ans-245
14-राज्य सभा के लिए राज्य व संघ राज्य क्षेत्रो में सीटों के आवंटन को बताया गया है ?
Ans-चौथी अनुसूची में |
15-राज्यों के लिए उनकी सीटों का बंटवारा होता है?
Ans-जनसंख्या के आधार पर |
0 Comments