Recents in Beach

Judiciary Exam Daily Current Affairs MCQ in Hindi 02-June-2025

 Judiciary Exam Daily Current Affairs MCQ in Hindi and English 02 June 2025

Q.1. तेलंगाना अपना गठन दिवस कब मनाता है और 2025 में इसका कौन‑सा वर्ष था |

Ans. 2 जून को मनाया जाता है; 2025 में इसका 12वाँ गठन दिवस था


Q.2. तेलंगाना गठन दिवस के अवसर पर कौन‑से पुरस्कार दिए गए?

Ans.  पुलिस व अग्निशमन अधिकारियों को बहादुरी के लिए ‘प्रथम श्रेणी‑पठकम’ (Service/Valour medallions) से सम्मानित किया गया


Q.3. 2 जून 2025 को किन विशेष दिवसों की जानकारी दी गई?

Ans. World Milk Day — वैश्विक स्तर पर

         World Reef Awareness Day — प्रवाल भित्तियों के संरक्षण हेतु (1 जून मनाया गया)


Q.4. RBI की सामग्रियों में FY 2024‑25 क्या प्रमुख था?

Ans. RBI की बैलेंस शीट FY25 में ₹76.25 लाख करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष से 8.2% वृद्धि थी |


Q.5. शहरी जल निकासी (Urban Drainage) को लेकर भारत में किन चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया?

Ans. 70% से अधिक शहरी क्षेत्रों में वैज्ञानिक रूप से योजनाबद्ध स्टॉर्मवाटर ड्रेनेज नहीं

         मुंबई व दिल्ली में पुराने ड्रेनेज सिस्टम की क्षमता की कमी—मुंबई 1860 के निर्माण, दिल्ली के 1976 के मानदंड |


Q.6. मुंबई में 2 जून को मौसमी स्थिति कैसी थी?

Ans. मॉनसून की प्रकोप के पहले बारिश के प्रबल संकेत—भारी बारिश, IMD ने हल्के वर्षा की भविष्यवाणी की थी |


Q.7. हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना दिवस पर क्या जारी किया?

Ans. ट्रैफिक दिशा-निर्देश जारी किए—मुश्किल ट्रैफिक प्रबंधन हेतु प्रमुख मार्गों को बंद रखने व यात्रियों को अल्टरनेट रूट सुझाए गए |



Post a Comment

0 Comments