Judiciary Exam Daily Current Affairs MCQ in Hindi and English 03 June 2025
Q.1. थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने किस खिताब को जीता?
Ans. मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब |
Q.2. भारत ने जून 2025 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसी रैंक हासिल की थी?
Ans. दूसरे स्थान (Silver) पर ।
Q.3. ‘भारत जेन’ क्या है और इसे किसने लॉन्च किया?
Ans. यह भारतीय भाषाओं के लिए पहला मल्टीमॉडल एआई-आधारित बड़े भाषा मॉडल (LLM) है, जिसे केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लॉन्च किया |
Q.4. भारत के पहले AI विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की घोषणा किस स्थान पर की गई?
Ans. नई रायपुर, छत्तीसगढ़ में |
Q.5. ग्लेन मैक्सवेल ने किस प्रारूप से सन्यास लिया?
Ans. एकदिवसीय (ODI) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया |
Q.6. हेनरिक क्लासेन ने किससे सन्यास की घोषणा की?
Ans. उन्होंने सभी प्रारूपों (Test, ODI, T20I) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सक्रिय रूप से सन्यास ले लिया ।
Q.7. राजीव मेमानी को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
Ans. उन्हें वित्त वर्ष 2025‑26 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया |
Q.8. दिल्ली में कौनसी बड़ी ऊर्जा परियोजना की समीक्षा बैठक हुई?
Ans. विश्व की सबसे बड़ी सहकारी खाद्यान्न भंडारण योजना की समीक्षा बैठक दिल्ली में आयोजित की गई |
Q.9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कौन‑सी मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया?
Ans. इंदौर मेट्रो के Super Priority Corridor (SPC) का वर्चुअल उद्घाटन किया |
Q.10. एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती को किस पद पर नियुक्त किया गया और तारीख क्या है?
Ans. उन्हें 1 जून 2025 से भारतीय वायुसेना का उप चीफ ऑफ एयर स्टाफ (Deputy Chief of the Air Staff) नियुक्त किया गया |
0 Comments