Judiciary Exam Daily Current Affairs MCQ in Hindi and English 04 June 2025
Q.1. Caspian Gull (Larus cachinnans) की दुर्लभ प्रवासी पंछी हाल ही में भारत के किस राज्य में देखी गई?Ans. 2 जून को मनाया जाता है; 2025 में इसका 12वाँ गठन दिवस था |
Q.2. ‘Bharat Gen’ मल्टीमॉडल LLM किस मंत्रालय ने और किस इवेंट में लॉन्च किया?
Ans. यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MoS&T) द्वारा ‘BharatGen Summit’ में लॉन्च किया गया
Q.3. 81वीं IATA AGM 2025 का मेज़बान देश कौन था और शहर कहाँ था?
Ans. भारत, नई दिल्ली (Bharat Mandapam) में आयोजित
Q.4. RCB ने अपना पहला IPL खिताब किस दिन और किस विरोधी दल के खिलाफ जीता?
Ans. 3 जून 2025 को Punjab Kings के खिलाफ
Q.5. यूपी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए पुलिस भर्ती में कितनी प्रतिशत आरक्षण स्वीकृत किया?
Ans. 20% आरक्षण |
Q.6. DHRUVA Policy क्या बनाने के लिए शुरू की गई है?
Ans. यह भू-कोडित डिजिटल पता ढांचा (geo-coded digital address infrastructure) तैयार करने की नीति है
Q.7. तेलंगाना में कौन-सी धारा संरक्षित क्षेत्र घोषित की गई?
Ans. Kawal Tiger Corridor को Kumram Bheem Conservation Reserve घोषित किया गया |
Q.8. लद्दाख में अनुसूचित जनजातियों के लिए क्या नवीन नियम जारी किया गया?
Ans. सरकार ने UT लद्दाख में सरकारी नौकरियों में 85% आरक्षण लागू करने वाले संशोधन जारी किए
Q.9. पीएम मोदी ने किस शोध पोत की घोषणा की?
Ans. भारत का पहला स्वदेशी Polar Research Vessel (PRV) बनाने की घोषणा की
Q.10. रिज़र्व बैंक ने किस बात का सर्वेक्षण आरंभ किया और कौन-सी संभावित दर कट (rate cut) की योजना है?
Ans. RBI ने म्युचुअल फंड और AMC की विदेशी देनदारी एवं संपत्ति पर FLA सर्वेक्षण शुरू किया |
MPC की बैठक 4–6 जून है, जिसमें संभावित 50 बेसिस पॉइंट्स की बड़ी दर कट की संभावना है |
0 Comments