Recents in Beach

Cr.pc न्यायालयों की शक्ति धारा -26-35 से संबंधित Notes related to in Hindi(Power of courts)

                         न्यायालयों  की शक्ति 

                                                                        धारा -26-35

1-दंड प्रक्रिया संहिता की कौन सी धारा के अंतर्गत किशोरों के मामलो की अधिकारिता से सम्बंधित है ?

Ans-धारा-27 

2-आजीवन कारावास का दण्डादेश किसके द्वारा पारित किया जाता है ?

Ans-सत्र न्यायाधीश (धारा-28(2))

3-हत्या के बाद परीक्षण कौन सा न्यायालय कर सकता है ?

Ans-अतिरिक्त सत्र न्यायालय -(धारा-26(D)

4- दस वर्ष तक की अवधि का कारावास कौन दे सकता है ?

Ans-सहायक सेशन न्यायाधीश (धारा-28(c)

5-सात वर्ष का कारावास कौन दे सकता है ?

Ans-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

6-तीन वर्ष तक का कारावास या 5000 तक का जुर्माना कौन मजिस्ट्रेट दे सकता है ?

Ans-प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट 

7-एक वर्ष का कारावास या 1000 तक का जुर्माना कौन सा मजिस्ट्रेट दे सकता है ?

Ans-द्वितीय वर्ग मजिस्ट्रेट 

8-किशोर अपराधी कौन होते है ?

Ans-न्यायालय में हाजिर होने की तारीख का 16 वर्ष से कम

9-किस धारा में जुर्माना देने व्यतिक्रम होने पर मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा कारावास के दंडादेश की व्यवस्था करती है ?

Ans-(धारा-31 (1) )

Crpc दंड न्यायालय एवं कार्यालयों का गठन से संबंधित Notes In hindi

दंड प्रक्रिया संहिता प्रारंभिक धारा 1-5

10-एक ही विचारण में कई अपराधों के लिए दोषसिद्ध होने पर क्रमवर्ती दंडादेश की अवधि अधिक नहीं होगी ?

Ans-14 वर्ष के कारावास से -(धारा-31 (2) )

11-किसी न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट की शक्तियों और कर्तव्यों का प्रयोग या पालन किया जा सकता है ?

Ans-उसके पद उत्तर वादी वादी द्वारा-(धारा-35(1) )

12-दंड प्रक्रिया की कौन सी धारा न्यायालयो के दाण्डिक क्षेत्राधिकार के विषय में उपबंध करती है ?

Ans-धारा 28 29 30 31 |

13-ऐसा दंडादेश जो उच्च न्यायालय और सेशन न्यायाधीश दे सकेंगे? 

Ans-धारा 28

14-उच्च न्यायालय का दाण्डिक क्षेत्राधिकार क्या होता है ?

Ans-उच्च न्यायालय विधि द्वारा प्राधिकृत कोई भी दंडादेश दे सकता है -(धारा-28(1) )




Post a Comment

0 Comments